BREAKING NEWS- आरोपीयों ने तोड दिया युवक का मकान,रास्ता बंद कर दिया, सुनवाई नहीं होने पर पूरे परिवार सहित पानी की टंकी पर चढ गया युवक

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र नौहरी बछौरा गांव से आ रही है। जहां जमींनी विबाद के चलते सुनवाई नहीं होने पर एक युवक पूरे परिवार सहित पानी की टंकी पर चढ गया। इस मामले की सूचना पर प्रशासन मौके पर पहुंचा और युवक को समझाबुझाकर तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया। तब कही युवक नीचे उतरा। अब प्रशासन की टीम उसके दर्द को सुन रही है।
जानकारी के अनुसार महेश कुशवाह पुत्र बद्री प्रसाद कुशवाह का जमींन को लेकर विबाद चल रहा था। महेश का आरोप है कि आरोपीयों ने उसके खेत का रास्ता बंद कर दिया। जिसके चलते वह खेत पर नहीं जा पा रहा। साथ ही युवक ने बताया है कि जब इस मामले को लेकर उसने शिकायत की तो आरोपीयों ने उसके घर तक को तोड डाला। जब वह लगातार शिकायत करता रहा। परंतु उसकी सुनवाई नहीं हुई। वह लगातार घूमता रहा परंतु सुनवाई नहीं होने पर वह परेशान होकर पूरे परिवार सहित पानी की टंकी पर चढ गया।
युवक ने अपने साथ अपने बेटे राहुल कुशवाह पुत्र महेश कुशवाह,साला विसन कुशवाह और बेटी यामिनी कुशवाह के साथ पानी की टंकी पर चढ गया था। इस मामले की सूचना पर तहसीलदार सिद्धार्थ मौके पर पहुंचे और वहां पहले पीडित परिवार को समझाकर बहला फुसलाकर नीचे उतार लिया। जहां उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को प्रमुखता से लेकर प्रशासन कार्यवाही करेंगा। यहां बता दे कि शिवपुरी में प्रशासन पूरी तरह से फैल नजर आ रहा है। यहां अपने काम को लेकर लोग भटकते रहते है। परंतु उनकी सुनवाई नहीं होती। जिसके चलते यह इस तरह पानी की टंकी पर चढने का शिवपुरी में फैशन बन गया है।
वीडियों खबर यहां देखें
