गांव के दबंग ने किया सुलभ शौचालय पर कब्जा सरपंच सेक्रटरी ​की मिली भगत ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के साखनोर गांव से आ रही है। जहॉ गांव के एक दबंग ने सामुदायिक शौचालय में किराने की दुकान खोल दी। गांव वालों ने बुधवार 23 अगस्त को एसडीएम और सीईओ से इसकी शिकायत की।

जानकारी के आनुसार गांव वालों के मुताबिक 2020 में सामुदायिक शौचालय तैयार हो गया था, लेकिन कुछ समय तक शौचालय में ताला लगा रहा। इसके बाद गांव के एक दबंग में उसमें किराने की दुकान खोल दी।

ग्रामीणों का आरोप है कि इसमें सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने दबंग का साथ दिया।बता दें कि, मध्यप्रदेश को ओडीएड घोषित किया जा चुका है। इसके बावजूद कई गांव ऐसे हैं, जहां शौचालय नहीं है। ऐसे गांवों में सरकार ने सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *