बिजली के तारों को लेकर हुआ विवाद परिवार के 4 सदस्यों के साथ कर दी मारपीट

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के सिरसोद थाना क्षेत्र के राती किरार गांव से आ रही है। जहां बिजली के तार को लेकर गांव के दो पक्ष आपस में भीड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट की धारा में केस दर्ज कर विवेचना में ले लिया है और घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार नितेश शाक्य ने बताया कि हमारे घर के लिए बिजली का तार मुक्तिधाम में खड़े एक पेड़ के सहारे से हमारे घर तक लगाया गया था। लेकिन पड़ोस में रहने वाले जगदीश उर्फ पप्पू शाक्य, सतेंद्र शाक्य और मिथुन शाक्य द्वारा बार-बार पेड़ पर लगे तार को तोड़ दिया जाता था। आज सुबह जब मेरे पिता जगदीश शाक्य ने इसका विरोध किया तो जगदीश उर्फ पप्पू शाक्य, सत्येंद्र शाक्य मिथुन शाक्य ने मेरे पिता के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में नितेश शाक्य के सिर में गंभीर चोंटे आई है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।

जब मैं और मेरी मां सीमा बहन गीता बचाने पहुंचे तो तीनों ने मिलकर हमारे साथ मारपीट कर दी। इसकी शिकायत दोनों पक्षों ने सिरसौद थाने में दर्ज कराई है

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *