पोहरी में CM ने नहीं दिया राठखेडा को बजन: जिस योजना सरकुला के नाम पर चुनाव जीता उसके बारे में एक शब्द भी नहीं बोले CM ,3 मांगों में से मात्र एक घोषणा

शिवपुरी। आज शिवपुरी के पोहरी में अपने दौरे पर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पोहरी में एक विशाल सभा को संबोधित करते हुए भाजपा की योजनाओं का जमकर बखान किया। इस दौरान भले ही पोहरी में यह सभा आयोजित की गई थी। परंतु इस आयोजन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राज्यमंत्री सुरेश धाकड को कोई खास तब्बजों नहीं दिया।
कल जिले के पिछोर में प्रीतम सिंह लोधी की सभा में मुख्यमंत्री ने पिछोर की पब्लिक की जिला बनाने की मांग को ठेंगा दिखाकर उसमें शर्त डाल दी। परंतु पोहरी में तो तीन मांगो में से एक मांग की घोषणा की। जबकि दो योजनाओं के बारे में उन्होंने कोई बात तक नहीं की। यह हालात भी उस समय की है जब कुछ दिनों बाद ही पूरे प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लगने बाली है। और उसमें भी यहां सीएम शिवराज सिंह चौहान कंजूसी कर गए।
सरकुला के बारे में शब्द भी नहीं निकाले
जिले के पोहरी में बीते चुनाव में सरकुला परियोजना की मांग क्षेत्र से उठी थी। जिसे लेकर कांग्रेस ने इस मांग को क्रियान्वयन करने का बादा किया और इसी बादे के आधार पर पोहरी से कांग्रेस के राठखेडा को विधायक बनाकर यहां की जनता ने विधानसभा में भेजा। परंतु सरकुला योजना पर कोई काम नहीं हुआ। उसके बाद जब सुरेश धाकड कांग्रेस छोड भाजपा में आए और फिर जब उपचुनाव हुआ तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चुनाव को साधने के हिसाब से मौके पर ही जेसीबी मंगाकर इस योजना का शुभारंभ किया।
परंतु जैसे ही मुख्यमंत्री का उडनखटौला जैसे ही उडा यह जेसीबी भी वहां से गायब हो गई। जिसके चलते फिर पब्लिक ने अनुमान लगाया कि अब तो यह योजना शुरू तो हो गई अब तो काम हो ही जाएगा। परुंंतु उसके बाद ठेकेदार ने इस योजना में कोई खास रूचि नहीं दिखाई। जिसके चलते यह परियोजना अभी भी जस की तस है। इसे भले ही भाजपा अपने विकास कार्येा की सूची में जोडकर बैठें हो परंतु उसके बाद भी इस योजना का कही कोई अता पता नहीं
सरकुला के बारे में एक शब्द भी नहीं बोले सीएम शिवराज सिंह
बताया गया है कि आज पोहरी में आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश सरकार की कई योजनाओं का जिक्र किया। परंतु सबसे ज्यादा जरूरी और महत्वपूर्ण योजना के बारे में सीएम ने एक शब्द तक नहीं बोला। हांलाकि इस योजना को स्वीकृत पूर्व विधायक प्रह्लाद भारती ने कराया था।
मंत्री राठखेडा को नहीं मिला बजन,तीन योजनाओं की घोषण की मांग की थी,मात्र एक योजना की हो सकी घोषणा
बताया जा रहा है कि आज पोहरी में सीएम राठखेडा का सुबह से वायरल हो रहे एक पोस्टर की बजह से आज उन्हें मुख्यमंत्री की और से कोई खास तबज्जो नहीं दिया गया है। उन्होंने मंच से मुख्यमंत्री से मांग की थी कि वह उसकी तीन योजना पोहरी में बायपास,बैराड में बायपास और बैराड में कॉलेज की मांग की थी। परंतु इसमें भी उन्हें बजन नहीं मिला और उन्होंने बैराड में कॉलेज की घोषणा तो कर दी। परंतु बायपास और सरकुला के बारे में एक शब्द तक नहीं कहा।

सरकुला को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे युवाओं को किया नजरबंद
इस कार्यक्रम को लेकर पोहरी के युवाओं में जोश दिखाई दे रहा था। वह सरकुला योजना को लेकर मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने की तैयारी में थे। जिसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान की इंटैलीजेंस को इनपुट मिल गया था कि कुछ युवा इसकी तैयारी में है। जिसे लेकर उनके आने से पहले महज 9 बजे जिसमें सेवादल यूथ कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष शिवांश जैमिनी,कांग्रेस पोहरी के ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी,शैतान सिंह धाकड,सतीश धाकड दुल्हारा,भवर सिंह धाकड ओबीसी महासभा,पवन धाकड बगवासा,अंकित राजे कार्यकारी अध्यक्ष कांग्रेस,अंकित धाकड सेवडा,अशोक सगर व्लॉक अध्यक्ष आम आदमी पार्टी पोहरी को नजरबंद रखा। उसके बाद उन्हें 4 बजे जब सीएम की सभा खत्म हो गई तब छोडा गया।