SCHOOL GAME फेडरेशन की कराटे प्रतियोगिता में यह छात्र हुए सिलेक्ट अब अगली प्रतियोगिता ग्वालियर में

शिवपुरी। स्पोर्ट्स कराते संघ जिला शिवपुरी एवं डांडे मार्शल आर्ट अकैडमी शिवपुरी के महासचिव सैंसुइ हितेंद्र सिंह डांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवपुरी चंद्रशेखर बेमटे एवं तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य जगदीश मकमाना सर के मार्गदर्शन में स्कूल गेम फेडरेशन SGFI की कराटे की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 अगस्त 2023,को तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर किया गया।
कराटे की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जिला शिवपुरी के हैप्पी डेज स्कूल एवं अन्य सभी स्कूलों के कराटे खिलाड़ियों ने लगभग 60 कराते खिलाड़ी ने भाग लिया। चयनकर्ता टीम में याघवेंद्र सिंह चौधरी सर ,बसंत शर्मा सर, रज्जाक सर ,एवं हितेंद्र सिंह डांडे ने कराते की टीम सिलेक्ट की और साथ में गवर्मेंट स्पोर्ट्स टीचर मकसूद सर ,जेपी शर्मा सर, दीपक माझी ,अभिषेक श्रीवास्तव, विनय रावत ,संतन सिंह ,योगा टीचर मनीष राठौर मोजूद थे।
बालक बालिका वर्ग में मिनी, जूनियर ,सीनियर मैं चयन किए गए कराते खिलाड़ियों के नाम गुरबानी मैहर ,रिद्धिमा डांडे, संस्कृति केवट ,सलोनी चंदरिया, भूमि रजक ,बलविंदर नरवरिया, कारणदीप नरवरिया ,निवेदिता शेजवार ,अनामिका महादुले अन्नया श्रीवास्तव, रूद्र परिहार, रितेश नरवरिया, युवराज साहू, सिद्धार्थ पाटील ,आयुष कोड़े, नितेश जाटव, अनस खान, लव शिवहरे, अरमान ठाकुर, ऋषि शाक्य ,अभिनव श्रीवास्तव ,अंकेश अनंत ,तनिष्क जैन, राज चंडारिया , सभी कराते खिलाड़ियों का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयन होने पर सम्मानीय पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवपुरी महेंद्र तोमर सर ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।
