गांव में जा पहुंचे मिस्टर मगरमच्छ: पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा

शिवपुरी। खबर जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पिपरा ढंगा गांव के मजरे में सोमवार की शाम एक मगरमच्छ निकलने से ग्रामीणों का दहशत फैल गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम के द्वारा मगरमच्छ को पकड़वाया। तब जाकर ग्रामीणों ने रा​हत की सांस ली।

जानकारी के मुताबिक मजरे के किनारे नदी से निकलकर एक पांच फीट का मगरमच्छ गांव के छोटे तालाब तक पहुंची गया। सोमवार की शाम 5 बजे मगरमच्छ को सबसे पहले गांव के बच्चों ने देखा साथ ही बच्चों ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मगरमच्छ को लाठी के सहारे गांव से बाहर करने का प्रयास किया लेकिन मगरमच्छ गांव की और ही बढ़ता रहा। सुरक्षा के लिहाज से इसकी सूचना तत्काल गांव के चौकीदार ने बामौरकला थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल वन विभाग की टीम को बुलाकर मगरमच्छ का रेस्क्यू शुरू करवाया करीब दो जानते की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू में किया गया। मगरमच्छ को सुरक्षित वापस नदी में छोड़ दिया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *