सरस्वती यादव को न्याय दिलाने सडकों पर उतारा जनसैलाब: समाज के एक हजार के लगभग लोगों ने SP और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। बीते रोज पोहरी बायपास पर एसपी कोठी के पास पुलिस की बस से हादसे का शिकार हुई 17 साल की सरस्वती को न्याय दिलाने आज जनसैलाब सडकों पर उतर आया। इसे लेकर आज समाज के लगभग एक हजार युवा स्थानीय पोलोग्राउण्ड में एकत्रित होकर पहुंचे और उसके बाद रैली के रूप में कलेक्टर और एसपी के पास पहुंचे। जहां पब्लिक ने मासूम सरस्वती को न्याय दिलाने,परिजनों को गांव में रहने और पूरे परिवार को दंबगों से सुरक्षा दिलाने की मांग के साथ साथ पीडित परिवार में किसी एक युवक को शासकीय नौकरी और 1 करोड रूपए की सहायता राशि दिलाने की मांग की।
बीते दो दिन से इस मासूूम को न्याय दिलाने की मुहिम शोसल मीडिया पर चल रही थी। जिसके चलते आज 11 बजे से स्थानीय पोलो ग्राउण्ड में लोगों का हुजूम जुडना शुरू हो गया। लगातार एक के बाद एक यहां लगभग एक हजार के लगभग लोगों की भीड एकजुट हो गई और उसके बाद यह रैली की शक्ल में पहले कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी के पास पहुंचे। जहां इन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उक्त मासूम की मौत के बाद पूरा परिवार सहित पूरा शहर आक्रोश में है।
जिसके चलते मुख्यमंत्री से उनकी मांग है कि उनके परिवार की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। वह अपने ग्राम अतवेई में नहीं जा पा रहे हैं, कृषि कार्य नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें जानमाल का निरंतर खतरा बना हुआ है। ऐसी स्थिति में हमें पर्याप्त संख्या में पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाना न्यायसंगत होगा। परिवारजन को ग्राम में रहने व कृषि कार्य करने में जानमाल व इज्जत का गंभीर खतरा होने से पुलिस सुरक्षा दिलवाये जाने की मांग की है।