भूमाफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोलने बाले RTI एक्टिविस्ट का माफियाओं ने करा दिया MOBILE हैक,डाटा बापस देने के लिए बसूली,FIR

बैराड। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक आरटीआई एक्टिविस्ट के मोबाइल को हैकरों ने हैक कर लिया है। जिसकी शिकायत एक्टिविस्ट ने बैराड़ थाने पहुंचकर दर्ज करायी है। बैराड़ पुलिस ने धारा 43,66,66-सी के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार माखन सिंह धाकड़ निवासी बैराड़ ने थाने पहुंच कर बताया कि बीते 21 जुलाई 2023 को रात्रि करीब 8 बजे हैकरों ने मेरा मोबाइल हैक कर लिया और मेेरे मोबाइल का सारा डाटा डिलीट कर दिया। हैक करने के बाद हैकरों ने सम्पूर्ण मोबाइल को लॉक कर दिया है

इसके बाद हैकर का नंबर 7240987548 अचानक से डिस्पले पर आ गया। जिस पर बात हुई तो अभिषेक धाकड़ निवासी धूरकूड़ा होना बताया। जब उससे पूछा कि मोबाइल हैक क्यों किया तो बताया कि मेंने हैक नहीं किया। मेरे चाचा के लड़के विक्की धाकड़ ने किया है। अभिषेक ने बताया ​कि विक्की मोबाइल को हैक करके ब्लैकमैलिंग और डाटा का दुरुउपयोग करता है। उसने तो यह अपना धंधा बना रखा है। जिसके बाद आरोपी विक्की का कॉल फरियादी के नंबर 9755629139 पर आया और पैसे की मांग करने लगा। बोला कि अगर तुम पैसे दे दोगे तो तुम्हारा डाटा वापिस कर दूंगा। इसके बाद पीड़ित ने बैराड़ थाने पहुंच कर ​शिकायत दर्ज करायी है।

इनका कहना है
मेरे मोबाइल में कई आवश्यक दस्तावेज है मेरे द्धारा हाईकोर्ट में भूमाफियाओं और भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध जनहित याचिका लगाई है। कई महत्वपूर्ण दस्तावेज आरटीआई आदि मेरे इस मोबाइल में है जिसको हैकरों ने हैक कर लिया है। मुझे लगता है बैराड़ थाना पुलिस का भूमाफियाओं से गठजोड़ होने के चलते पुलिस मेरी सुनवाई नहीं कर रही है। जिसके बाद एसपी सेे न्याय की गुहार लगाई तब जाकर पुलिस ने सुनवाई ​की और मामला दर्ज किया। लेकिन अभी इन हैकरों के विरुद्ध कोई एक्शन नहीं लिया गया है। यह पूरी घटना भू माफियाओं के इशारे पर ​की गई है। मेरे मोबाईल में इन भू ​माफियाओं के खिलाफ पूरा काला चिट्टा है। जो अब इस हैकर ने गायब कर दिया है। हांलाकि इस डाटा की हार्ड कॉपी मेरे पास मौजूद है। यह माफिया इस तरह से मुझे डरा नहीं सकते।
माखन सिंह धाकड़,आरटीआई एक्टिविस्ट

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *