चाकू से गला रेतकर कर डाली युवक की हत्या: चेहरा भी बुरी तरह से क्षत-विक्षत

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है। जहां दतिया जिले की बसई सीमा से 50 मीटर अंदर 30 साल के युवक की किसी ने चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी है। युवक का बसई में पीएम कराकर अज्ञात के खिलाफ शून्य पर अपराध पंजीबद्ध किया है। मर्ग डायरी मिलने पर पिछोर थाना पुलिस छानबीन करेगी।
जानकारी के अनुसार आनंद लोधी पुत्र कमल सिंह उम्र 30 साल निवासी नयाखेड़ा बसई जिला दतिया का 5 अगस्त को पिछोर थाना क्षेत्र की सीमा में शव बरामद हुआ था। अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गला रेतकर आनंद लोधी की हत्या कर दी। युवक का चेहरा भी बुरी तरह से क्षत-विक्षत मिला है। पिछोर थाना पुलिस को घटना का रविवार को पता चला है। बसई में मृतक का पीएम कराकर अज्ञात के खिलाफ शून्य पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।
Advertisement