खुशियां मातम में बदलीं: 5 दिन पहले ही पापा बने 24 साल के विजय की करंट लगने से मौत

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है जहां सुनाज गांव के रहने वाले 24 वर्षीय युवक की मौत करंट लगने से हो गई। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस के लिए भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि पांच रोज पहले ही मृतक पिता बना था।
जानकारी के अनुसार विजय यादव पुत्र बलवीर यादव उम्र 24 साल निवासी सुनाज आज शनिवार की दोपहर अपने घर की टीवी की बिजली की केबल सुधारने का काम कर रहा था। इसी दौरान उसे बिजली का जोरदार झटका लग गया।
जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजन विजय को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय यादव की पत्नी ने 5 दिन पहले ही एक बेटी को जन्म दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Advertisement