स्कूल से लौटकर मां के पास खेत पर जा रहा था 7 साल का मासूम सत्यम, रात भर गायब रहा, सुबह लाश कुए में मिली

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी खोड के ग्राम श्रीवरी गांव से आ रही है। जहां एक 7 साल के मासूम की कुएं में डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सत्यम पुत्र सोवरन आदिवासी उम्र 7 साल अपने स्कूल से लौटकर घर आया। घर आने के बाद वह घर पर बोलकर गया कि वह मां के पास खेत पर जा रहा है। परंतु न तो वह खेत पर पहुंचा और न ही मां के पास। पूरी रात परिजन मासूम को खोजते रहे। परंतु उसका कही कुछ पता नहीं चला। उसके बाद सुबह फिर से परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया। जिसपर से मासूम की मां को उसका लाल की लाश रास्ते में एक कुए में उतराती मिली। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement