15 साल की किशोरी का आरोप: पडौसी छत से घर में घुस आता है, में नहाती हूं तो बाथरूम में आ जाता है, बोलता है में तेरे बिना नहीं जी सकता

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी फरियाद लेकर आई एक 15 साल की किशोरी ने अपने ही पडौस में रहने बाले एक युवक पर गंभीर आरोप लगाए है। किशोरी का आरोप है कि उक्त आरोपी उसे लगभग 6 माह से परेशान कर रहा है। इस मामले की शिकायत वह कोलारस थाने में भी कर चुके है। परंतु उसके बाद भी आरोपी के हौसले बुलंद है और वह उसे लगातार परेशान कर रहा है।

पुलिस अधीक्षक को शिकायत करते हुए 15 साल की किशोरी ने बताया है कि उसके पडौस में रहने बाला आरोपी झउआ पुत्र लक्ष्मण कुशवाह उसे बीते लंबे समय से परेशान कर रहा है। पीडिता का आरोप है कि उक्त आरोपी पडौसी है। जिसके चलते वह छत के ​जरिए आए दिन घर में घुस आता। कई बार तो जब वह बाथरूम में होती थी तो वह बाथरूम में आ जाता था। और वह बाथरूम में आकर कहता है कि में तुझसे प्यार करता हूं और तेरे बिना मर जाउंगा। इस तरह आरोपी महिला को बातों में उलझाता है।

पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि बीते 8 जुलाई को सुबह वह अपने कमरे में सो रही थी तभी आरोपी छत के रास्ते से नीचे उतर आया। और उसके साथ गंदी हरकत करने लगा। इस मामले में पीडिता ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी इस मामले में पुलिस ने छेडछाड और पोस्को एक्ट की धाराओं में मामला तो दर्ज कर लिया। परंतु आरोपी खुलेआम घूम रहा है। इस मामले में पीडिता ने आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *