हरियाणा में जलाभिषेक यात्रा में गोलीबारी, सैकडों गाडियां जलाने के विरोध में उतरा बजरंग दल, जमकर किया प्रदर्शन

शिवपुरी। आज शिवपुरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया है। बताया जा रहा है कि मेवात स्थित नूहं में जलाभिषेक यात्रा पर हुए हमले के विरोध में बुधवार को शिवपुरी शहर में विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकालकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

विदित हो कि हरियाणा के नूहं में हिंदुओं की जलाभिषेक यात्रा पर 31 जुलाई को भीड़ ने हमला बोलते हुए पथराव कर दिया था। इसके बाद जमकर पत्थरबाजी, फायरिंग और आगजनी भी हुई थी। इस घटना में तीर्थ यात्री घायल हो गए। दो पुलिसकर्मीयों की मौत हो गई साथ ही सैकडों गाडियां छतिग्रस्त हो गई। बताया गया है कि कई घंटों तक हिंदुओं को बंधकों की तरह रहना पड़ा था। हिंदू जिस नल्हड़ शिव मंदिर में रुके थे, उस पर भी इस्लामी भीड़ ने फायरिंग की थी। सोमवार की रात सभी का रेस्क्यू कर बचाया था।

इस घटना के बाद विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल आक्रोशित है। इसके विरोध में देश भर विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में आज शिवपुरी में भी विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शिवपुरी शहर में इस घटना के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए।

बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप सिंह चौहान ने बताया मेवात में हिंदुओं की यात्रा पर जिहादियों ने पथराव कर दिया था। जिससे कई हिंदुओं की मौत हुई है इसके अतिरिक्त पुलिस वाले भी शहीद हुए हैं। योजनाबद्ध तरीके से हिंदुओं पर हमला किया है। हिंदुओं की शोभा यात्रा पर जिहादियों ने जो हमला किया है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर इस मामले में कोई ठौंस कार्यवाही नहीं हुई तो बजरंग दल पूरे देश में विशाल आंदोलन करेगा।

मेवात आतंकवादियों का गढ़ बन चुका है यह बात पहले से ही स्पष्ट हो चुकी है इसके बावजूद प्रशासन के द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया। जिससे यह घटना घटित हुई। आज इसी के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शिवपुरी के द्वारा रैली निकाल कर जेहादियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *