बराहर समाज की बैठक सीतापाठा मंदिर पर संपन्न,रामफल मंडल के शहीदी दिवस को लेकर चर्चा

खंनियाधाना। जिले के खनियांधाना ब्लॉक मे सीतापाठा मंदिर परिसर पर वेठक आयोजन सोनु वंशकार की अध्यक्षता मे की गई जिसमें हमारे समाज के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रामफल मंडल के शहीदी दिवस दिनांक 23 अगस्त 2023 मनाने का निर्णय लिया गया इस बैठक में विकासखंड खनियाधाना एवं पिछोर के प्रमुख समाज के समाजसेवी उपस्थित होकर अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं प्रतिमाह बैठक रखने का निर्णय लिया गया आगामी बैठक बामौंरकला में 6 अगस्त 2023 का रखने का निर्णय लिया गया।

बैठक में प्रमुख रूप से धनीराम बंशकार, वरिष्ठ समाजसेवी सोहनलाल बंशकार,डॉक्टर पवन कुमार,प्रदेश उपाध्यक्ष शिल्पकार संगठन भैया लाल, धर्मेंद्र बंशकार, सेद्रपाल बंशकार,जिला अध्यक्ष,महेश बंशकार चमरहुआ अध्यक्ष शैलेंद्र चंद्रशेखर बंशकार अंकित बंशकार रवीकंत ,रामदास पिछोर आदि दो सेकरा से अधिक समाज सेवी उपस्थित हुए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *