50 साल के युवक की शादी नहीं हुई,आज लाश कुएं में तैरती मिली

बैराड। खबर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के माता के बीलवरा गांव से आ रही है। जहां एक 50 साल के अधेड की लाश कुएं में तैरती मिली है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाला। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया था।
जानकारी के अनुसार रायसिंह धानुक पुत्र चिमना धानुक उम्र 50 साल निवासी माता का वीलबरा मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जिसके चलते उसकी शादी नहीं हुई थी। दो दिन से वह गांव में किसी को नहीं दिखा तो परिजनों ने सोचा कि आसपास के गांव में कही चला गया है। आज गांव में एक युवक ने देखा तो उसकी लाश गांव के पास ही एक कुए में पडी हुई दिखाई दी। इस मामले मेें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को बाहर निकाला और लाश को पीएम के लिए भिजवाकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
Advertisement