17 साल की नाबालिग को बंधक बनाकर 2 दिन तक लगातार रवि करता रहा RAPE

​नरवर। खबर जिले क ​नरवर थाना क्षेत्र के नरवर कस्बे से आ रही है। जहां एक 17 साल की मासूम ने एक युवक पर 2 दिन तक बंधक बनाकर खेत की टपरिया में रेप की शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट सहित रेप की धाराओ में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार नाबालिग 24 जुलाई को घर से जंगल की ओर शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान गांव का ही रवि रजक उम्र 24 साल जबरन उसे बंधक बनाकर खेत पर बने एक कमरे में ले गया। जहां 2 दिनों तक रवि रजक ने नाबालिग से रेप किया। 26 जुलाई को नाबालिग जैसे-तैसे आरोपी के चंगुल से छूटकर भाग निकली और अपने घर पहुंची। जहां उसने अपने परिजनों को सारी बात बताई।

शुक्रवार को नाबालिग ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर नरवर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। नरवर थाना पुलिस ने आरोपी रवि रजक के खिलाफ पास्को सहित बलात्कार की धाराओं में मामला पंजी बद्ध कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *