शिवपुरी का अन्नू पिछोर में मृत मिला,पंकज ने अपने ही मालिक के कमरे में फांसी लगा ली

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों से आ रही है। जहां दो युवकों की आज लाश मिली है। दोनों ही मामलों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पीएम कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार पहला मामला संकटमोचन कॉलोनी स्थिति मंदिर का है। जहां शिवपुरी निवासी अन्नू उर्फ अनुराग राठौर पुत्र गोविंद सिंह राठौर उम्र 40 साल निवासी आनंद विहार कॉलोनी अपने मामा के यहां पिछोर गया था। वह नशे का आदि था जिसके चलते वह पिछोर में संकटमोचन कॉलोनी स्थिति बैकुंटधाम मंदिर के चबूतरे पर रात में सो गया। उसके उसकी लाश चबूतरे पर मिली है।

दूसरा मामला नगरिया कॉलोनी पिछोर का है। जहां एक 20 साल का युवक पंकज पुत्र मुरारीलाल अहिरवार निवासी मानपुर पिछोर में ​नास्ते बाले विपिन गुप्ता के यहां काम करता था और उसके कमरे में ही रहता था। आज सुबह वह दुकान पर नहीं पहुंचा तो विपिन ने कमरे पर जाकर देखा तो गेट लगा हुआ था। जिसके चलते गेट तोडकर देखा तो दे पंकज फांसी पर लटक रहा था। उसे नीचे उतारकर देखा तो कही भी सुसाईड नोट भी नहीं मिला। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *