पत्नि का पढा लिखा होना सोतेले भाई और भाभी को रास नहीं आ रहा,पत्नि की हत्या करना चाहते है

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ठकुरपुरा से आ रही है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नि के साथ पहुंचकर पुलिस अधीक्षक से अपने सौतेले भाई और उसकी पत्नि की शिकायत की है। युवक का आरोप है कि उसका सौतेला भाई उसे और उसकी पत्नि की हत्या करना चाहता है। और वह उसकी जमींन हडपना चाहते है।
पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए अजय आदिवासी पुत्र सुल्तान आदिवासी ने अपनी पत्नि नैना आदिवासी के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया है कि उसका सोतेला भाई बीरू आदिवासी और उसकी पत्नि मनीषा आदिवासी,मंजू पत्नि दिनेश आदिवासी की उसकी जायजाद पर नजर है।
जिसके चलते उक्त आरोपी आए दिन उसके पति अजय के साथ मारपीट कर उसे घर से भगाना चाहते है। इस मामले में उसकी पढी लिखी पत्नि बिरोध करती है तो वह उसे जान से मारना चाहते है। इस मामले की शिकायत पीडिता ने कई बार पुलिस थाना कोतवाली में की है। परंतु वहां भी उनकी सुनवाई नहीं होती। जिसके चलते आरोपी खुलेआम घूम रहे है। इस मामले में पीडित पति पत्नि ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
