शराब के नशे में धर्मेंद्र फर्राटा मारते हुए ले जा रहा था अपनी VAGONR कार, POLICE ने दबोच लिया, कोर्ट ने 13 हजार रूपए का जुर्माना लगाया

शिवपुरी। शराब पीकर ड्राइविंग करने पर न्यायालय द्वारा एक युवक को पर जुर्माना बोला है। मामला पिछोर थाना क्षेत्र का है जहां 13 जुलाई को एक युवक अपनी वैगनआर कार को शराब के नशे में तेज गति और खतरनाक ढंग से चलाते हुए दबोच लिया था। जिस पर आज न्यायलय ने 13 हजार का जुर्माना लगाया है

जानकारी के अनुसार मोबाइल गस्त पार्टी के इंचार्ज एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ने बाचरौन चौराहा पर मारुति वैगनआर नंबर यूपीएबी 8281 के चालक धर्मेंद्र कुशवाह पुत्र जहार सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रूपनवारा रही को कार को तेज गति व खतरनाक ढंग से शराब पीकर चलाते पाया जाने पर उसका चालान बनाया। चालक के पास मारुति का प्रदूषण कार्ड भी नहीं था। चालक धर्मेंद्र कुशवाह के विरुद्ध धारा 183,184, 185,115(7),190(2) एमव्ही एक्ट चालान की कार्यवाही कर न्यायालय पिछोर में प्रस्तुत किया गया जहां जेएमएफसी अमनदीप सिंह छावड़ा ने धर्मेंद्र कुशवाह पर 13,000 रुपये का जुर्माना किया।

इस कार्रवाई में पुलिस थाना पिछोर टीम में एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान आरक्षक आरक्षक राघवेंद्र पाल, प्रदीप कौरव, सैनिक अशोक पाठक व मनोज मिश्रा शामिल रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *