साहब! मेरी भेडें झब्बू बंजारा ने चुराई हैं मगर POHARI थाने की POLICE उन्हें नहीं पकड रही

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम बमरा से आ रही है जहां बीते एक हफ्ते पूर्व एक चरवाहे के घर से भेड़ें चोरी हो गई थी। चरवाहे ​की ढाई लाख की 25 भेड़े चोरी हो गई थी। जिस पर पीड़ित ने पोहरी थाने पहुंच कर चोरी करने बाले आरोपियों की नामदर्ज शिकायत दर्ज करायी थी। जिनका अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। जिस पर चरवाहा अपनी शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा है। पीड़ित ने पोहरी थाना पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार 11 जुलाई 2023 को चरवाहे लाखन पाल पुत्र बद्री पाल निवासी ग्राम बमरा थाना पोहरी ने बताया कि उसकी 55 भेडें जो उसके गेंत में थीं उनमें से सुबह 4 बजे 25 भेड़े कम मिली। जिसके बाद लाखन पाल ने अपनी भेडों की तलाश हर संभव स्थान पर की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पता चला कि उसकी भेंडें झब्बू बंजारा व सियाराम बंजारा ने चुराई हैं। इसकी जानकारी पीड़ित ने कई बार थाने में दी। लेकिन कोई सुनवाई न होने के चलते पीड़ित अपने सा​​थी दीवान पाल के साथ पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा है। जहां चरवाहे लाखन ने एसपी से आरोपियों कार्यवाही और उसकी भेड़े वापिस दिलाने की मांग कर मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *