पति की मौत के बाद अब जेठ मुझे जबरन पत्नि बनाकर रखना चाहता है,पति के हिस्से की जमींन भी बेंच दी

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक से अपने जेठ की शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उसके पति की मौत के बाद अब उस पर उसके पति की नजर है और अब वह उसे पत्नि बनाकर रखना चाहता है।
जानकारी के अनुसार रामबाई जाटव पत्नि रामवीर जाटव निवासी अकाई थाना बदरवास ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पति की मौत हो गई है। पति की मौत के बाद उसका ससुर भोला और जेठ अर्जुन तथा उपदेश जाटव उसके पास आया और कहने लगा कि अब वह घर में तब भी रह सकती है जब वह अर्जुन के साथ रहेगी। जेठ जबरन उसे पत्नि बनाकर रखना चाहता है।
जब पीडिता ने उससे मना किया तो आरोपीयों ने उसे मारपीट कर घर से भगा दिया है। पीडिता ने बताया कि आरोपीयों ने उसके पति के हिस्से की 7 बीघा जमींन को भी उसकी बिना परमीशन के बेच दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच के बाद कार्यवाही की बात कही है।