पण्डोखर से नरवर माता के दर्शन करने आए युवक की संदिग्ध परिस्थति में मौत

नरवर। जिले के नरवर थाना क्षेत्र के नरवर कस्बे से आ रही है। जहां दतिया जिले के भांडेर तहसील के पण्डोखर गांव से नरवर में पसर देवी मां के दर्शन करने आए एक युवक की संदिग्घ परिस्थिति में मौत हो गई। बताया गया है कि युवक मंदिर के बाहर बैठा था अचानक वह गिर गया और बैहोशी की हालात में तत्काल उसके दो साथी उसे अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले की सूचना साथियों ने पुलिस को दी। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भिजवाकर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार दतिया जिले के थाना भांडेर क्षेत्र के ग्राम पण्डोखर का रहने वाला रामकिशोर जाटव उम्र 45 साल अपने पांच साथियों के साथ नरवर में स्थित माता मंदिर के दर्शन करने आया था। लोड़ी माता मंदिर के दर्शन करने के बाद रामकिशोर अपने दो अन्य साथियों के साथ नरवर के किले की चढ़ाई कर नरवर किले में मौजूद पसर देवी माता के दर्शन करने गया था। पसर देवी माता के दर्शन करने के बाद रामकिशोर अपने 2 साथियों के साथ नरवर किले में स्थित मंशापूर्ण माता के मंदिर के परिसर में बैठा था।
इस दौरान वह नीचे गिर गया। साथियों ने उसे काफी होश में लाना चाहा परंतु रामकिशोर को होश नहीं आया। मौजूद लोगों की मदद से रामकिशोर को तत्काल नरवर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां रामकिशोर को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची नरवर थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव उसके साथियों को सौंप दिया। युवक की हालात देखकर यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि युवक साइलेंट अटैक का एकाएक शिकार हुआ होगा। पुलिस फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।