क्या ? ऐसे स्वच्छ शिवपुरी का सपना होगा साकार,कोर्ट रोड पर फेल रहे सीवर के पानी से परेशान व्यापारी दुकान बेचने की तैयारी में

शिवपुरी। शिवपुरी नगर पालिका की में गंदगी का अम्वार लगा हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण में शिवपुरी जिला पीछे से दूसरे नंबर पर आया है। आएगा भी क्यों नहीं क्योंकि जिम्मेदारों पर जिम्मेदारी ही इतनी है कि पिछले दो साल से एक सीबर का पानी यहां के जिम्मेदार नहीं रोक सके। जिसके चलते अब जिन दुकानदारों की दुकान के आगे यह पानी फैल रहा है वह अपनी दुकानें बेचने को मजबूर है।
कोर्ट रोड पर सीवर का गंदा पानी को फैलते हुए लगभग 2 साल हो गए है। ये पानी बहकर दुकानों के सामने पहुंच रहा है जिसके कारण दुकानदार अपनी दुकान में बड़ी मुश्किल से किसी तरह पत्थर रखकर पहुंच पा रहे हैं, लेकिन ग्राहकों ने उन दुकानों पर आना बंद कर दिया है। जिससे व्यापारियों का व्यापार और व्यवसाय बुरी तरह ठप्प हो गया है। कई बार परेशान दुकानदारों ने नगर पालिका और जिला प्रशासन से शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। परेशान होकर बहुत से व्यापारी अब दुकान बेचने की तैयारी कर रहे हैं।
कोतवाली रोड पर एक सीवर लाइन का चेम्बर है। इस सीवर लाइन के चेम्बर से लगातार पानी बह रहा है और यह पानी बह-बहकर कोर्ट रोड स्थित नाले तक बनी दुकानों के सामने पहुंच रहा है। पानी में से बदबू आ रही है और दुकानदार अपनी दुकान पर भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। दुकानदारों ने किसी तरह पत्थर रखकर अपने पहुंचाने का रास्ता जरूर बना लिया है, लेकिन ग्राहक उन दुकानों की ओर रूख नहीं कर रहे।
एक दुकानदार ने बताया कि वह लगातार घाटे में है। कई बार दुकानदारों ने प्रशासन, नगर पालिका और राजनेताओं को अपनी परेशानी से अवगत कराया। तीन-चार दिन पहले रास्ता बंद कर यह ढूंढऩे का प्रयास किया कि पानी क्यों निकल रहा है। इस कारण ट्रेफिक रोक दिया गया और दिनभर यहां जाम लगा रहा, लेकिन इसके बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला। कोर्ट रोड के दुकानदार लगातार परेशान बने हुए हैं।