मेड पर मिट्टी डालने को लेकर खूनी संघर्ष: जाटव और प्रजापतियों में जमकर चली लाठियां, हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के खोहा गांव से आ रही है। जहां खेत की मेड पर मिट्टी डालने को लेकर जाटव और प्रजापति समाज में जमकर लाठियां चली है। इस घटना में दोनों पक्षों से लगभग डेढ दर्जन लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार के लिए करैरा स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां कुछ लोगों की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने इन्हें जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार खोहा गांव में मेड पर मिट्टी डालने को लेकर जाटवों और प्रजापति समाज के लोगों में जमकर विबाद हो गया। इस विबाद में दोनों पक्ष लाठियां लेकर आ गए। जिसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठियां भांजी है। इस विबाद में प्रजापति समाज के लगभग 7 से 8 लोगोें को चोटें आई है। इसके साथ ही जाटव समाज के भी 5 लोग इस घटना में घायल हो गए है।
इस मामले में सभी घायलों को उपचार के लिए करैरा के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। जहां पुलिस ने प्रजापित समाज के पक्ष की और से गंभीर चोटों के चलते हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। वही दूसरी और से जाटव समाज के लोगों की शिकायत पर आरोपीयों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
मामले में पुलिस ने नरेश जाटव,महेंद्र जाटव, शेर सिंह जाटव, सुरेंद्र जाटव, पातीराम जाटव, मनीष जाटव, नीरज जाटव, बनवाली जाटव, हरिराम जाटव, सोनी जाटव, राहुल जाटव और अंकित जाटव के खिलाफ बलवा सहित हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया।
वहीं दूसरी ओर जाटव परिवार की शिकायत पर प्रवीण प्रजापति, प्रभु प्रजापति, पवन प्रजापति, अजेंद्र प्रजापति, किशन लाल प्रजापति, रामलाल प्रजापति, पुष्पेंद्र प्रजापति, पंकज प्रजापति, राजेंद्र प्रजापति और धर्मेंद्र प्रजापति के खिलाफ मारपीट सहित बलवा की धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया है।