नपा ठेकेदार को नियम विरूद्ध भुगतान की तैयारी में: अपना काम बनता भाड में जाए जनता

शिवपुरी। नगरपालिका शिवपुरी द्वारा बर्ष 2023-24 के लिए दिया गया मोटर मरम्मत कार्य का ठेका नपा के लिए गले की हड्डी बन चुका है। मई के प्रथम सप्ताह में न्यूनतम दर होने के चलते समाधिया कारपोरेशन के पक्ष में मोटर मरम्मत कार्य का कार्यादेश हुआ और उसी दिन से जनता के साथ साथ पार्षदों की समस्या बढ़ गई,वजह यह सामने आई कि न तो नवीन ठेकेदार को इस काम का कोई अनुभव था और न टेंडर डालते समय ठेकेदार ने नपा द्वारा इस कार्य के लिए बनाई शर्तो को पढ़ा।

नपा द्वारा निर्धारित की गई शर्तो में साफ उल्लेख था कि ठेकेदार को नपा की सभी मोटरों पर बिजली बजत के लिए केपिसीटर लगाने होंगे नहीं लगाने की स्थिति में प्रतिमाह प्रति मोटर पेनल्टी निर्धारित की गई लेकिन कार्यादेश के दो माह बीतने के बाद भी आज तक केपिसीटर नहीं लगाए गए और ठेकेदार भुगतान पूरा करवाना चाहता हे। टेंडर की शर्त के मुताबिक मोटर मरम्मत कार्य में लगने बाली सभी सामग्री ठेकेदार को ही लगाना होगी,कार्यादेश के दो माह बाद भी ठेकेदार द्वारा नपा की किसी भी मोटर में कोई सामग्री नहीं डाली गई परिणाम स्वरूप मोटर गिर रहीं है।

टेंडर में यह शर्त भी थी कि मोटर खराब होने के 24 घंटे के भीतर मोटर सही करके डालना होगी अन्यथा की स्थिति में प्रतिदिन के हिसाब से 500 रुपए की पेनल्टी निर्धारित की गई,ठेकेदार अधिकांश मोटरों को सुधारते समय इस समय सीमा का ध्यान नहीं रख सका और अब जब पेनल्टी कटने की नौबत आई तो नपा कर्मचारियों और अधिकारियों पर तमाम तरह से दबाव डलवा रहा है,अधिकारियों की यह समझ नहीं आ रहा कि वे अपनी कलम फंसा कर शर्तो के विपरीत ठेकदार का भुगतान कैसे करें।

नपा की शर्तो के मुताबिक मोटरों के बिलों में आने बाली पावर फेक्टर की राशि भी ठेकेदार से कटना है जिस पर अभी ध्यान ही नहीं दिया गया है। ठेकेदार अपनी कमियों और लापरवाहियों को छुपाने नपा में अनर्गल शिकायते कर रहा है जिनका कोई आधार नहीं है। कुल मिलाकर नपा द्वारा इस बर्ष दिया गया मोटर मरम्मत कार्य का ठेका नपा सहित कर्मचारियों, अधिकारियों और पार्षदों के लिए परेशानी का सबब बन चुका हे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *