अस्पताल में दोस्तीः 5 वीं की छात्रा अपनी FRIEND से मिलने झांसी जा पहुंची,पुलिस ने झांसी से दस्तयाब किया

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली से आ रही है। जहां बीते दो दिन पहले अपने घर से संदिग्ध परिस्थिति में गायब एक 12 साल की मासूम को पुलिस ने झांसी से उसकी सहेली के यहां से दस्तयाब कर लिया है। उक्त मासूम अपनी सहेली के यहां चली गई थी।
जानकारी के अनुसार बीते 30 जून को एक 5 वीं क्लास में पढने बाली 12 साल की मासूम निवासी फतेहपुर अपने घर से अचानक गायब हो गई। इस मामले की शिकायत पीडिता की मां ने तत्काल कोतवाली में की। जहां कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था।
तभी किशोरी की दोस्त ने फोन लगाकर कहा कि वह तो उसके साथ झांसी में है। जिसके चलते परिजन पुलिस को लेकर झांसी पहुंचे और मासूम को उसकी दोस्त के कमरे से दस्तयाब कर लिया। किशोरी से जब पुलिस ने पूछा तो उसने बताया कि उसकी दोस्त से उसकी दोस्ती लगभग 1 साल पहले जिला चिकित्सालय में हुई थी।
उस समय दोनों किशोरीयों के भाई जिला चिकित्सालय में भर्ती थे। तभी दोनों किशोरीयों की दोस्ती हो गई। जिसके चलते दोनों किशोरीयां आपस में बात करने लगी। दूसरी किशोरी पिछोर निवासी है जो पढाई के लिए झांसी चली गई। जब दोनों की बातें होने लगी तो वह अपनी दोस्त से मिलने झांसी जा पहुंची और वहां जब उसने देखा कि वह अकेली आई है तो तत्काल मासूम की सूचना उसकी मां को दी। मां पुलिस को लेकर झांसी पहुंची और किशोरी को दस्तयाब कर अपने साथ बापस ले आई।
जहां पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज कराए और चाईल्ड लाईन में काउसंलिग कराई तो किशोरी ने अपनी मर्जी से अपनी फ्रेंड के यहां जाने की बात कही। जहां पुलिस ने किशोरी के बयान दर्ज करने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया।