चचेरे भाईयों से चल रहे विवाद के बीच युवक ने लगाई फांसी, भयभीत होकर मौत को लगाया गले

शिवपुरी । खबर शहर के न्यू ब्लॉक क्षेत्र से आ रही है जहां रहने वाले एक युवक ने आज सुबह 11 बजे के अपने चचेरे भाइयों से हुए विवाद के बाद भाइयों के डर से घर के कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिजन युवक को फांसी के फंदे से उतार कर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टर ने युवक मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार न्यू ब्लॉक क्षेत्र के बाल निकेतन स्कूल के पास रहने वाले 40 वर्षीय त्रिलोक खरे पुत्र बंटी खरे ने आज सुबह शराब पी ली थी इसी दौरान त्रिलोक का विवाद उसके चचेरे भाई कल्लू खरे वा पप्पू खरे के साथ हो गया था। इसी दौरान जब कल्लू-पप्पू, त्रिलोक को मारने के लिए उसकी और बढ़े तभी भाइयों से भयभीत होकर त्रिलोक ने भागकर अपने कमरे की कुंदी भीतर लगा ली और कुछ ही देर में त्रिलोक ने फांसी लगा ली। इसके बाद कल्लू-पप्पू मौके से निकल गए।

जिसके कुछ ही मिनटों बाद त्रिलोक को फांसी के फंदे पर लटका परिजनों ने देख लिया था। परिजनों ने तत्काल भीतर से बंद दरवाजे को तोड़ कर त्रिलोक को फंदे से उतारा और जिला अस्पताल ले पहुंचे जहां डॉक्टर ने त्रिलोक को मृत घोषित कर दिया। बता दें कि त्रिलोक का विवाद कुछ माह पहले से पानी और बिजली को लेकर अपने चचेरे भाइयों से चला आ रहा था। इसी के चलते आज हुए विवाद के बाद त्रिलोक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *