राकेश गुप्ता बोले-पहाड़ से लड रहा हूं, राजे बोली- सांवल दास जी को कौन नहीं जानता,जब में खडी हुई थी तो उन्होंने अपनी टोपी के साथ क्या किया ?

शिवपुरी। कल से शिवपुरी की राजनीति में उस समय से हंगामा मचा हुआ है जब से भाजपा के सिंधिया कनिष्ठ नेता राकेश गुप्ता वनस्थली होटल बालों ने भाजपा को छोडकर कांग्रेस का दामन भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के समक्ष थामा है। उनके दामन थामते ही इस मामले को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। इसे लेकर आज कांग्रेस नेता राकेश गुप्ता से जब मीडिया ने सवाल किया तो वह अपने आप को कांग्रेस से यशोधरा राजे सिंधिया का प्रतिद्धद्धि बताते हुए पहाड़ से लड़ने की बात कहते नजर आए।

बीते रोज कांग्रेस में शामिल हुए राकेश गुप्ता ने भोपाल में मंच से कहा था कि उन्होंने अपने नौकर को शिवपुरी नगर पालिका का अध्यक्ष बनाया था और अब वह जी जान से कांग्रेस पार्टी का काम करेंगे। परंतु दूसरी और वह अपने आप को कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी मानते हुए उत्साह से पूर्णत लबरेज है। आज जब मीडिया ने उसने कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर प्रश्न किया कि यशोधरा राजे सिंधिया कई मर्तवा विधायक रही है और बड़ी मजबूत विधायक माना जाता है। क्या उनसे मुकाबले में आप अपने आप को सक्षम पाते है।

इस सबाल के जबाब में राकेश गुप्ता ने कहा कि उनका मुकाबला एक पहाड़ से है। हिम्मत होनी चाहिए,अगर हिम्मत हो तो आसमान में भी सुराग कर सकता है। मेरा अनुभव है कि हिम्मत से जंग जीती जाती है। कार्यकर्ता मेरे साथ में है हर तरीके से सफलता मिलेगी। आप मेरे कार्यकर्ताओं का उत्साह देख रहे है।

वीडियों यहां देखें क्या कहा राकेश गुप्ता ने

जब इस मामले को लेकर शिवपुरी की विधायक और कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया से मीडिया ने सवाल किया कि भाजपा को छोड़कर लोग कांग्रेस में जा रहे है। आपको पहाड़ बता रहे है। इस सवाल पर यशोधरा राजे ने हंसते हुए जवाब दिया कि में पहाड हूं मेरे में कैसे सुराग किया जा सकता है। उसके बाद उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है। हमारी पार्टी में हमेशा दरवाजे खुले है। आप आइए और जब आपको जाना है जाईए। राकेश एक बहुत ही प्रतिष्ठित परिवार से है। सावलदास जी को कौन नहीं पूछता था। सावलदास जी एक अलग किस्म के व्यक्ति थे जैसे राजमाता एक अलग किस्म की व्यक्ति थी। मैने उन्होंने सुना में खड़ी होने वाली हूं तो उन्होंने अपनी टोपी के साथ क्या किया यह सबको पता है। यह लोकतंत्र है। जिसको जहां जाना है जाए जहां आना है वहां आए।

यहां हम पाठकों को बता दे कि बीते 1998 में कांग्रेस पार्टी ने राकेश गुप्ता के पिता सांवल दास गुप्ता को यशोधरा राजे सिंधिया के खिलाफ कांग्रेस पार्टी से टिकिट दिया था। उस समय सावलदास गुप्ता ने सिंधिया राजघराने का सम्मान रखते हुए यह टिकिट लेने से इंकार कर दिया था। उसके बाद वह अपनी पगड़ी उतारकर सिंधिया परिवार के पास पहुंचे थे और उन्होंने सिंधिया परिवार के प्रति अपनी पगड़ी उतारकर आस्था जताई थी।

सुनिए क्या कहा राजे ने

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *