सहाब! मेरा बाप सट्टा खिलाता है,मेरी मां और मेरी मारपीट करता है ,सट्टा बंद कराओ

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया के पास अपने पिता की शिकायत करने पहुंचे एक युवक ने अपने पिता पर सट्टा खिलाने का आरोप लगाया है। पुत्र का आरोप है कि उसके पिता उसे सट्टा चलवाते है और जब वह उसका विरोध करता है तो उसके साथ मारपीट करते है।
जानकारी के अनुसार जितेन्द्र कुशवाह पुत्र वल्लु कुशवाह निवासी जवाहर कॉलोनी रामेश्वर गली थाना देहात शिवपुरी जिला शिवपुरी ने शिकायत करते हुए बताया है कि उसके पिता बल्लू कुशवाह द्वारा उसकी और उसकी मां की मारपीट की जाती है। पीडित बेटा अका आरोप है कि उसका पिता बल्लू कुशवाह सट्टे का काम करता है। और उनके यहां पवन नाई भी रहता हैं जो सटटा का काम करता है। मैं अपने पिता से सटटे के काम की मना करता हूं तो वह मेरी मारपीट करते है तथा घरवालो ने 10 दिन पूर्व घर से भगा दिया और जब वह घर जाता है तो पिता उसकी मारपीट कर उसे घर से भगा देते है।
पीडित बेटे का आरोप है कि उसका पिता उसे खाने पीने नही देते हैं मैं कमा कर लाता वह भी मेरे रूपये व मोबाइल छीन लिया है तथा मेरे पिता ने दुसरे लोगो से मुझे जान से मरवाने के लिए गुंडे लगा दिये है। पीड़ित बेटे का आरोप है कि उसे डर से कि उसका पिता उसके साथ कोई भी अनहोनी कर सकता है।