प्यास बुझाने कुए पर गया युवक, पैर पिसनलने से कुए में गिरा, तैरना नहीं आता था, मौत

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र के खोड़ चौकी से आ रही है जहां एक युवक की लापरवाही ने उसकी जान ले ली। बकरियों को चरा रहे एक युवक को प्यास लगी और वह पानी की बोतल मैं पानी भरने के लिए पास ही के एक कुये पर गया । और जैसे ही उसने पानी भरने का प्रयास किया तो रिमझिम हो रही बारिश के चलते । कुए के आसपास के मिट्टी गीली हो चुकी थी। और गीली मिट्टी में युवक का पैर फिसल गया। जिसके चलते युवक कुऐ में जा गिरा। युवक को तैरना नहीं आता था जिसकी बजह से बह डूब गया और उसकी जान चली गई।
जानकारी के अनुसार काजेश पाल पुत्र मुलायम पाल उम्र 24 वर्ष निवासी बकसनपुर पर जिसकी कुए में डूबने से मौत हो गई। युवक के कुए में गिरने की जानकारी लोगों को लगी तो उन्होंने खोड़ चौकी पर फोन किया जिसके तुरंत बाद ही खोड़ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अंशुल गुप्ता पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को पानी से निकाला परंतु जब तक पानी में डूबने के चलते युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है। साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।