सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित से कोतवाली में अभद्रता करना पडा महंगा,SI पलिया लाईन अटैच,आरक्षक का करैरा ट्रासंफर

शिवपुरी। बीते तीन दिन पहले शहर कोतवाली में चालनी कार्यवाही के दौरान एसआई दीपक पलिया और उसके साथी आरक्षक शिवेन्द्र को सांसद प्रतिनिधि से पंगा लेना भारी पड गया। आज पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने एसआई दीपक पलिया को लाईन अटैच कर दिया। साथ ही आरक्षक शिवेन्द्र को करैरा थाने में ट्रासंफर कर दिया।

क्या था मामला
दरअसल कुछ दिनों पहले सांसद प्रतिनिधि अपने किसी कार्यकर्ता की गाडी कोतवाली पुलिस द्धारा पकडने को लेकर कोतवाली पहुंचे थे। जहां कोतवाली में पदस्थ आरक्षक ने मयंक दीक्षित के साथ अभद्रता कर दी। जिससे वह विफर गए और कोतवाली में ही जमकर हंगामा करने लगे। जिसपर कोतवाली में पदस्थ एसआई दीपक पलिया आए। जब उन्हें यह पूरा घटनाक्रम बताया ​तो उन्होंने भी यह कहा कि 250 रूपए का ही तो चालान है। करा लो 250 रूपए में क्या जाता है।

इस दौरान पुलिसकर्मी और सांसद केपी यादव के प्रतिनिधि में बहस हो गई। इस दौरान प्रतिनिधि ने पुलिस के प्रमोशन को लेकर भी बात कह दी। पुलिस ने बताया कि युवक ने बाइक चलाते हुए हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण उसको पकड़ा गया था।

कुछ देर बाद तीसरी बाइक छोड़ने के लिए पीजी कॉलेज के सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित का फोन पुलिसकर्मियों पर आ गया। पीजी कॉलेज के सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित के इस फोन कॉल को पुलिस ने अनसुना कर दिया।

सांसद प्रतिनिधि और पुलिस के बीच हुई थी बहस
सांसद प्रतिनिधि के फोन कॉल के बाद भी जब पुलिस ने बाइक को नहीं छोड़ा, तो मयंक दीक्षित मौके पर पहुंच गए। इसके बाद पुलिस और मयंक दीक्षित के बीच काफी देर तक बहस चलती रही। मयंक दीक्षित ने पुलिसकर्मी पर सांसद प्रतिनिधि के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करने के आरोप लगाए। हालांकि कुछ देर बाद एसआई दीपक पलिया ने मामले को शांत करा दिया। सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित ने भी अपने कार्यकर्ता की बाइक का चालान कटवाया और मौके से अपने साथियों के साथ निकल गए।

सांसद के जोड़े हाथ वो मेरा प्रमोशन थोड़े ही करा देंगे
पीजी कॉलेज के सांसद प्रतिनिधि मयंक दीक्षित ने बताया कि युवा मोर्चा का कार्यक्रम बीते रोज आयोजित किया गया था। जिसमें कार्यकर्ता पहुंच रहे थे। इसी बीच एक बाइक को पुलिस ने रोक लिया था, जिसे छुड़वाने के लिए उन्होंने पुलिसकर्मी से बात की थी। लेकिन पुलिसकर्मी ने लोकसभा सांसद डॉक्टर केपी यादव के बारे में गलत शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि तुम्हारे सांसद से हाथ जोड़ लिए, वह मेरा प्रमोशन थोड़े ही करवा देंगे।

इसी बात को लेकर वह सिटी कोतवाली पहुंचे थे। जहां वह आला अधिकारियों से गुना-शिवपुरी लोकसभा के सांसद के बारे में गलत शब्दों के प्रयोग करने वाले पुलिसकर्मी की शिकायत दर्ज करना चाहते थे। मयंक दीक्षित ने यह भी बताया कि उन्होंने सिर्फ एक बाइक को छोड़ने के लिए फोन लगाया गया था।

अब इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने एसआई दीपक पलिया को लाईन अटैच और आरक्षक शिवेन्द्र जो कि कुछ दिनों पहले करैरा स्थानां​तरित किए गए थे उन्हें तत्काल प्रभाव से रिलीव कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *