विद्यालय समय पर कोचिंग संस्थान खुले मिले तो होगी कार्यवाही: SDM अरविंद शाह

खनियाधाना। मध्य प्रदेश शासन की इच्छानुसार शासकीय विद्यालयों में सभी छात्र छात्राएं शत प्रतिशत उपस्थित हो एवं शिक्षकों द्वारा कोर्स एवं पाठ्यक्रम पूर्ण किया जावे। इस क्रम में अनुविभागीय दंडाधिकारी अरविंद शाह द्वारा प्राचार्य एवं शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

छात्र-छात्राओं की उपस्थिति विद्यालय में शत प्रतिशत हो इस क्रम में प्राइवेट शिक्षकों एवं कोचिंग संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि विद्यालय समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम के 4 बजे तक यदि कोई कोचिंग संस्थान संचालित पाई जाती है तो सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
खनियाधाना के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सूर्यवंशी एवं बीआरसीसी संजय भदोरिया को कोचिंग संस्थानों पर निगरानी रखने के लिए निगरानी समिति का गठन करने के निर्देश दिए तथा निगरानी समिति कोचिंग संस्थानों पर निगरानी कर समय समय पर अपना प्रतिवेदन एसडीएम को सौंपेंगे। साथ ही शासकीय शिक्षकों एवं प्राचार्य को भी नियमित कक्षाओं का संचालन और समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण करने के कड़े निर्देश दिए गए।