निष्ठावान होंगे वह सिंधिया का साथ छोड़ कर कभी नहीं जाएंगे, MLA रहें या ना रहें पर रहेंगे महाराज के साथ

शिवपुरी। खबर जिला कलेक्ट्रेट से है जहां सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कल शाम को मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने बाढ़ आपदा राहत एवं बचाव की तैयारी, जल जीवन मिशन की प्रगति, विद्युत व्यवस्था आदि के संबंध में समीक्षा की।
बैठक के बाद मंत्री सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिंधियानिष्ठों द्वारा भाजपा छोड़ कर पुनः कांग्रेस में शामिल होने वाले सवाल पर कहा कि जो निष्ठावान होंगे वह साथ छोड़ कर कभी नहीं जाएंगे। बता दें कि चुनाव नजदीक आते ही जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो चुकी है। हालही में बैजनाथ यादव जिन्हें सिंधियानिष्ठ माना जाता था। वे कांग्रेस छोड़ ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे लेकिन जल्द ही उनका भाजपा से मोह भंग हो गया और उन्होंने सिंधिया की निष्ठा को छोड़ते हुए पुनः कांग्रेस का दामन भोपाल में कमलनाथ के समक्ष थाम लिया था।
इसके बाद अब शहर के राकेश गुप्ता ने भी भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थामने का मन बना लिया है। राकेश गुप्ता 26 जून को भोपाल में कमलनाथ ने समक्ष कांग्रेस की पुनः सदस्यता लेंगे।
बता दें राकेश गुप्ता भी सिंधियानिष्ठों में से एक थे। जिन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन धाम लिया था। यही वजह रही प्रभारी मंत्री को कहना पड़ा कि जो निष्ठावान होगा वह कभी छोड़ कर नहीं जाएगा। कमलनाथ के भोपाल में लगाए गए करप्शन नाथ के पोस्टर पर मंत्री ने कहा कि ऐसी राजनीति भाजपा नहीं करती।
इधर पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री एवं पोहरी विधायक सुरेश धाकड़ भी प्रभारी मंत्री के साथ पहुंचे हुए थे। उन्होंने कहा कि जो 22 विधायक कांग्रेस का दामन छोड़ महाराज के साथ आए थे। वह हमेशा महाराज के साथ रहेंगे चाहे उनकी विधायकी रहे अथवा न रहे।