BREKING NEWS: मान्यता मामले को लेकर ST. CHARLES SCHOOL में नए एडमीशन पर लगी रोक,DEO ने जारी किया नोटिस

शिवपुरी। आज की बडी खबर शिक्षा विभाग से जुडी है। जहां आज जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड ने शिवपुरी के सेंट चार्ल्स स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। यह कार्यवाही मान्यता के मामले को लेकर हुई है। इसके साथ ही डीईओ ने इस मामले की फाईल बनाकर जीडी को भेजी है।

जानकारी के अनुसार आज मध्यप्रदेश बाल अधिकारी सरंक्षण आयोग भोपाल के माननीय सदस्य ओकार सिंह एवं डॉ निवे​दता शर्मा ने द्धारा आज दिनांक 9 जून 2023 को अशासकीय विद्यालय सेंट चार्ल्स शिवपुरी का निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण में पंचनामें में सदस्यों ने बताया है कि उन्हेें निरीक्षण के दौरान राज्य शासन से वर्ष 1998 के उपरांत एनसी संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत न करने एवं आरटीई के मान्यता संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत न करने के कारण कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर से निर्देश प्राप्त् होने तक सत्र 2023 2024 हेतु नवीन प्रवेश संबंधी कार्यवाही बिना ​डीईओ की अनुमति के प्रवेश देने पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने एक फाईल बनाकर आगामी आदेश के लिए जीडी की और भेजा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *