शरद ट्रेवल्स BUS के मालिक और PASSENGER में मारपीट : किराए को लेकर हुआ विवाद,बस के शीशे भी फोड़ दिए

शिवपुरी। खबर शहर के अंतरराज्यीय बस स्टैंड से आ रही है जहां एक युवक ने बस में किराए को लेकर हुए विवाद पर बस की तोड़पोड़ कर दी है। जिसकी शिकायत बस के ड्राइवर ने बुधवार की शाम कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अदम चेक काट मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पारस सरदार निवासी का युवक बुधवार को ग्वालियर से शिवपुरी आने के लिए ग्वालियर के बस स्टैंड पर पहुंचा था। जहां शरद ट्रेवल्स के मालिक गुडडू भटेले से किराए को लेकर विवाद हो गया था। विवाद में बस मालिक गुड्डू भटेले और बस स्टाफ ने मारपीट कर दी थी। इसके बाद पारस सरदार बस में सवार होकर शिवपुरी आ गया।
घटनाक्रम में अपने साथ हुई मारपीट से आहत होकर पारस सरदार ने शरद ट्रेवल्स की बस के कांच फोड़ दिए। इस दौरान बस का स्टाफ चुप्पी साधे खड़ा रहा। इसके बाद पारस मौके से निकल गया। बस स्टाफ ने इसकी सुचना बस मालिक शरद को दी और इसकी शिकायत बस ड्राइवर प्रयाग श्रीवास्तव ने कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।