पीड़ित महिला बोली : 14 साल के बाद तो भगवान राम भी सीता को लंका से वापस अयोध्या को ले आए थे, जाने मुझे कब न्याय मिलेगा

शिवपुरी। खबर शहर के जवाहर कॉलोनी की है जहां एक महिला ने अपने पति से परेशान होकर कलेक् टर के पास शिकायत करने पहुंची है और मदद की गुहार लगाई है जवाहर कॉलोनी निवासी महिला पति की प्रताड़ना से परेशान होकर बोली कि 17 साल शादी को हो गए, तब से इनकी प्रताड़ना सह रही हूं। कब तक परेशान होती रहूंगी। अब तो 16 साल की बेटी को भी परेशान करने लगे हैं। 14 साल के बाद तो भगवान राम भी सीता को लंका से वापस अयोध्या को ले आए थे, जाने मुझे कब न्याय मिलेगा। पीड़ित महिला की इस शिकायत पर एडीएम ने महिला बाल विकास के अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार 4 बच्चों की पीडित मां आरती परिहार ने बताया कि वह जवाहर कॉलोनी में रहती है उसका पति शराब के नशे में उसे बहुत मारता है इतनी प्रताड़ना देता है कि मैं सबके सामने कुछ कह नहीं सकती। बच्ची को भी परेशान करता है। ट्रक ड्राइवर पति के खुद के लक्षण अच्छे नहीं हैं और मुझ पर चारित्रिक आरोप लगाता है।
यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है में जैसे तैसे मजदूरी कर अपने 4 बच्चों को पढ़ा रही हूं और लालन पालन कर रहीं हूं। हमें घर से भी निकाल दिया है ऐसा कब तक चलेगा। चोरी के केस में फंसाने के साथ जान से मारने की धमकी देता है ऐसा कब तक चलेगा। इसलिए या तो मुझे न्याय दिलाएं या फिर पति के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें। युवती के आवेदन पर से जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने कार्रवाई के लिए महिला बाल विकास विभाग को सौंपा और उसे वन स्टॉप सेंटर में सुनवाई करने कहा।