करैरा थाना पुलिस ने 60 लीटर अवैध कच्ची शराब पकड़ी,एक आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर करैरा थाना से आ रही है जहां करैरा पुलिस अबैध कच्ची शराब पकड़ी है करैरा पुलिस द्वारा दो प्लास्टिक की कैन जिसमें 60 लीटर कच्ची शराब मय एक मोटर सायकिल कुल मशरूका 45 हजार रुपये के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक महोदय रघुवंश कुमार सिह के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन ,अवैध शराव की धरपकड अभियान के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया जी के निर्देशन में एवं SDOP करैरा संजय चतुर्वेदी के कुशल मार्गदर्शन मे कल दिनांक 6 जून 2023 की रात्रि में इलाका भ्रमण के दौरान थाना करैरा पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपनी मोटर सायकिल पर दो प्लास्टिक की कैन जिसमें कच्ची शराब भरकर विक्रय करने के लिये ले जा रहा है ।
मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु हमराही फोर्स की मदद से ग्राम बांसगढ नहर किनारे मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को रोककर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पूरन सिह कंजर पिता राजपाल कंजर उम्र 36 साल निवासी ग्राम चकमियांपुर थाना भितरवार जिला ग्वालियर का होना बताया । आरोपी के कब्जे से एक हीरो डिलेक्स मोटर सायकिल तथा दो प्लास्टिक की कैन जिसमें करीब 60 लीटर हाथ भटटी की कच्ची शराब कुल मशरूका 45 हजार रुपये को विधिवत जप्त किया । आरोपी के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 346/23 पंजीबद्ध किया गया, आरोपी से जप्त शुदा शराब के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
इस दौरान पकड़ा गया माल एक हीरो डिलेक्स मोटर सायकिल कीमती 30 हजार रुपये व 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब कीमती 15 हजार रुपये कुल माल मशरुका 45 हजार रुपए पकड़ा है इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री सुरेश शर्मा, उनि बी0आर0 पुरोहित, सउनि जयनारायण,आर0 704 सुनील कुमार, आर0 900 विकास भारद्वाज की अहम भूमिका रही।