सामान उधार नहीं दिया तो दुकानदार को बांधकर लाठियों से पीटा, जमकर चलीं लाठियां, SP से शिकायत

शिवपुरी। दुकानदार ने सामान उधार नहीं दिया तो दुकानदार को लाठियों से जमकर पीटा है दुकानदार को बांधकर उसके ऊपर जमकर लाठिंया बांजी हैं एक युवक ने अपने बेटे के साथ हुई मारपीट व दुकान के अंदर लूटपाट में कार्यवाही नहीं होने पर मदद की गुहार लगाते हुये शिकायत दर्ज करायी है । युवक व उसके बेटे के साथ मारपीट करने की शिकायत उसने नरवर थाना दर्ज करायी थी युवक ने पुलिस पर भी आरोपियों के साथ सांठगांठ का आरोप भी लगाया है
जानकारी के अनुसार हरनाम सिंह पुत्र खुमनाराम कुशवाह निवासी काशीपुर थाना नरवर ने बताया कि 14 मई की शाम करीब 6 बजे मेरी दुकान पर मेरा बेटा राजेन्द्र कुशवाह बैठा था उसी समय ग्राम काशीपुर के हरिकिशन कुशवाह पुत्र मंगलिया कुशवाह, चौखरिया कुशवाह, मंगलिया कुशवाह व उसकी पत्नी व पुत्री तथा उनके अन्य 2 साथी हाथों में लाठी डंडो के साथ आए और उधार सामान मांगने लगे जब राजेन्द्र ने उधार समान देने से मना कर दिया तो सभी आरोपियों ने मिलकर राजेंद्र के साथ मारपीट कर दी घर के अंदर जैसे ही मुझे इसका पता चला तो मे अपने बेटे राजेंद्र को बचाने गया मेरे साथ भी मारपीट कर दी। और जाते समय दुकान का समान सहित नगदी करीब 12 हजार रूपए ले गए। पीडित को जान से मारने की धमकी भी आरोपियों ने दी।
जिसकी शिकायत पीडित ने नरवर थानें में दर्ज करायी थी लेकिन कोई कार्यवाही न होने के चलते फरियादी ने पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है।