कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास: सुपरवाइजर दे रहा था केस लगाकर जेल भेजने की धमकी,डीपी खराब हाने की शिकायत करने गया था युवक

शिवपुरी। खबर जिले के खतौरा गांव से आ रही है जहां एक युवक ने कीटनाशक दबा का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है युवक के खेत पर रखी डीपी खराब हाने की बजह युबक के खेत पर लगी सब्जी भाजी की फसल खराब हो गई जिसके चलते उसने आज सुबह कीटनाशक का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश कुशवाह निवासी ग्राम खतौरा ने बताया कि 1 माह से गांव की डीपी खराब पड़ी है जिसको लेकर हम सभी गांव के लागों ने पैसा एकत्रित कर जमा भी कर दिया वावजूद उसके कोई सुनबाई नहीं हो रही है।
जगदीश कुशवाह ने बताया कि मेरी आधा बीघा जमीन है जिस पर सब्जी भाजी लगाकर मैं अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं अब डीपी खराब होने से वह भी नहीं हो पा रहा और अब मेरे पास खाने के लिए कुछ भी नहीं है इसलिए मैंने आत्महत्या की कोशिश की है डीपी खराब हाने पर उसकी शिकायत सुपरवाइजर मोहम्मद शब्बीर कुरेशी से भी की है लेकिन सुपरवाईजर कहता है कि मेरा काम डीपी रखना नहीं है और केस लगाने व जेल भेजने की धमकी देता है सुपरवाईजर ने इससे पहले भी एक बार मुझ पर झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है।