काला नमक समझ महिला ने खाई चूहे मारने की दवा

नरवर । नरवर कस्बे की रहने बाली एक 22 साल की विवाहिता ने सब्जी में काला नमक समझ कर चूहे मारने की दवा को छिड़क लिया। जिससे महिला की तबियत बिगडने लगी जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

मोहिनी बताया कि बुधवार रात मेरा पेट खराब था इसलिए मैने खाना खाते वक्त सब्जी में काला नमक डालकर खाने की सोची थी। खाना खाते वक्त रसोई में मुझे एक पुड़िया मिली मैनें सोचा कि पुड़िया में काला नमक है। जिसे मैने सब्जी में छिड़क लिया। जिसे खाने के बाद मेरी तबीयत बिगड़ गई। मेरे पति ने मुझे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *