फाॅरेस्ट की नर्सरी की आरक्षित जमींन पर अतिक्रमण कर 100 बीघा में खेती कर रहे थे,प्रशासन ने कराई अतिक्रमण मुक्त

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के अमोला से आ रही है। जहां फोरस्ट की जमींन पर माफिया अवैध अतिक्रमण कर खेती कर रहे थे। जिसे आज फोरेस्ट की टीम ने अतिक्रमण मुक्त कराकर आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार अमोला दक्षिण फाॅरेस्ट की नर्सरी की लगभग्र 100 बीघा जमींन में बिगत 4 साल से गांव के ही आरोपी अतिक्रमण कर खेती कर रहे थे। फोरेस्ट द्धारा इस मामले में पहले भी जगदीश लोधी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया था। परंतु वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और उसने मुकदमा दर्ज होने के बाद भी इस जमींन से कब्जा नहीं हटाया।

इतना ही नहीं जगदीश लोधी लोधी की सह पर इस जमींन पर गांव के ही रामप्रसाद सेन,अमर सिंह लोधी,जगदीश लोधी, वीरेन आदिवासी जगदीश लोधी, नीतेश ठाकुर,ओमकार पाल,कैलाश लोधी,जाहर सिंह लोधी,नारायण जाटव ने भी लगभग 100 बीघा जमींन पर अवैध रूप से कब्जा कर इसपर सरसों की फसल की बौनी कर दी।

इस अतिक्रमण की सूचना पर रेंजर अनुराग तिवारी, अपनी पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां जाकर देखा तो आरोपी फोरेस्ट की जमींन पर बागड कर रहे थे। जिसे टीम ने हटाकर इस फोरेस्ट की जमींन को माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया। अब फोरेस्ट की टीम इन आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की तैयारी में है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *