21 मई को नरवर में पाल बघेल धनगर समाज से संवाद करेंगे केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

शिवपुरी। भारत सरकार के केन्द्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 मई से अपने दो दिवसीय शिवपुरी दौरे पर आ रहे हैं इस दौरान श्री सिंधिया ग्वालियर गुना लोकसभा की कई विधानसभाओं में विभिन्न समाजों के बीच जायेंगे।
उनसे संवाद करेंगे इसी क्रम में 21 मई 2023 रविवार को नरवर के नहरबाग ग्राउण्ड रेस्ट हाउस के पीछे नरवर में दोपहर 3 बजे पहुंचेंगे और यहां ग्वालियर, गुना लोकसभा की विभिन्न विधानसभाओ में निवासरत पाल बघेल धनगर समाज के लोगों को सम्बोधित करेंगे एवं वन टू वन चर्चा भी करेंगे।
कार्यक्रम के बारे में पाल बघेल धनगर समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी. गोपाल पाल दददा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर से सतनवाड़ा होते हुए दोपहर 3 बजे नरवर पहुंचेंगे जहां नरवर में श्री सिंधिया का जोरदार स्वागत किया जाएगा एवं इसके बाद सिंधिया जी समाजजनों से चर्चा करेंगे।
गोपाल पाल ने ग्वालियर सम्भाग में निवासरत पाल बघेल धनगर समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में नरवर पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
