खेत में चल रहा था शराब की मिनी फैक्ट्री,एक आरोपी के साथ 1 हजार लीटर शराब बनाने का सामान पकडा

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज खेत पर बन रही अवैध शराब की भट्टी पर छापामार कार्रवाई की है। आरोपी कच्ची शराब की मिनी फैक्ट्री को संचालित कर रहा था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

खनियाधाना थाना प्रभारी धनेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि ग्राम नदनबाड़ा में एक युवक खेत में ही कच्ची शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री को तैयार कर लिया गया है। क्षेत्र में युवक कई दिनों से कच्ची शराब बनाकर उसे बेचने का काम कर रहा है।

सूचना के बाद आज पुलिस टीम ने नदनबाड़ा गांव में दबिश दी गई थी, जहां हाथ भट्टी लगाकर अवैध रूप से कच्ची शराब बनाई जा रही थी। मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया था, जिसने अपना नाम जैकी राजा चौहान पुत्र सरदार सिंह चौहान उम्र 18 साल बताई। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है।

पुलिस ने मौके से 20 हजार रुपए के मूल्य की 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने शराब बनाने वाली सामग्री, गुण लहान सहित हाथ भट्टी को मौके पर ही नष्ट कर दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *