2 बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत इस हादसे में महिला सहित चार लोग घायल

कोलारस। खबर कोलारस कस्बे से आ रही है जहॉ 2 बाइकों की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में महिला सहित चार लोग घायल हुए है। सभी घायलों को उपचार के लिए कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार कोलारस कस्बे से फोरलेन हाईवे को जोड़ने वाली सर्विस रोड, संघेड़ा फार्म के पास दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। बसाई गांव के रहने वाले घायल लल्ला गुर्जर ने बताया कि मैं अपनी ससुराल बड़े गांव अपनी पत्नी को रजनी गुर्जर को छोड़ने बाइक से जा रहा था। संघेड़ा फार्म हाउस के पास एक बाइक ने सामने से आकर जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में बाइक दंपति सहित ढकरौरा गांव के रहने वाले जितेंद्र आदिवासी और मस्तराम आदिवासी भी घायल हुए है। जितेंद्र आदिवासी ने बताया कि वह हम दोनों शिवपुरी से अपने गांव ढकरौरा वापस जा रहे थे। घटना के बाद तत्काल राहगीरों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। चारों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *