बेटी की शादी के लिए टपरिया में लाकर रखा था दहेज का सामान ,आग से सामान राख में तब्दील हो गया

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के पीरौंठ गांव से आ रही है। जहां आज एक कच्चे मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इस घर में बेटी की शादी के लिए दहेज का सामान रखा था। यह पूरा सामान राख में तब्दील हो गया। इस मामले में पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पीरोंठ गांव के रहने वाले रामपाल कुशवाह उम्र 50 साल की इकलौती बेटी की शादी 8 मई की थी। रामपाल ने कुछ ही दिन पहले बेटी को शादी में देने के लिए कूलर, फ्रिज, टीवी, अलमारी सहित अन्य सामान खरीद कर घर पर रखा हुआ था। इसके अतिरिक्त रामपाल कुशवाह के उसी कमरे में 15 क्विंटल गेहूं सहित 12 हजार नगदी भी रखे हुए थे जो आग में जलकर खाक हो गए। रामपाल को चिंता सता रखी है कि अब इतनी जल्दी बेटी को शादी में देने के लिए सामान कहां से लाएगा।
Advertisement