खुशियां मातम में बदली: परिवार बारात का इंतजार कर रहा था, ताउ की मौत से शादी के घर में कोहराम मच गया,मामा के यहां हुए 7 फेरे

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के मोहरा गांव से आ रही है। जहां एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब दुल्हन के ताउ की मौत की खबर परिजनों को लगी। इस सूचना पर से जिस घर में बारात का इंतजार कर खुशियां मनाई जा रही थीं उस घर में मातम छा गया। उसके बाद पूरे घर में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार मोहरा रेलवे फाटक के पास रहने वाले हरिसिंह धाकड़ उम्र 60 साल के परिवार में सोमवार आज शाम को उसके छोटे भाई स्व. भूरा धाकड़ को बेटी प्रीति की बारात आने वाली थी। चूंकि भूरा की मौत वर्ष 2012 में हो चुकी थी। ऐसे में परिवार में सबसे बड़ा भाई होने के नाते पुरा परिवार संयुक्त रूप से बेटी की शादी कर रहा था। सोमवार की शाम को पोहरी के ग्राम रातिकिरार से बारात आने वाली थी।

शादी का काम जल्द शुरू हो जाए इसी के चलते अल सुबह चार बजे उठकर हरिसिंह शौच के लिए रेलवे ट्रैक की तरफ गया, लेकिन इसके बाद लौट कर घर नहीं आया जब काफी देर तक हरिसिंह पर नहीं पहुंचा तो उसके स्वजनों ने उसे गांव में तलाशना शुरू किया कि कहीं किसी काम से गाँव में गए हो। इसी दौरान किसी गाँव वाले ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर किसी का लाश पड़ी है। घर वाले तत्काल रेलवे ट्रैक की तरफ गए तो लाश हरिसिंह को थी जब यह खबर उसके घर पहुंची तो पूरे घर में मातम पसर गया। खुशियां चीखों में बदल गई। जिस घर से बेटी की डोली बिदा होनी थी, इस घर से दुल्हन की ताउ की अर्थी निकली।

हरिसिंह का सपना था कि उसके छोटे भाई की बेटी के हाथ उसकी आंखों के सामने ही पीले हो जाएं और वह विद को विवाई दी गई। होकर अपने ससुराल चली जाए। हरिसिंह की यह इच्छा अधूरी ही रह गई कि वह खुद की जीते जी जीति की बिदा कर दे।

मामा के यहां ले जाकर कराए 7 फेरे
प्रीति की हल्दी लग चुकी थी और तेल चढ़ गया था। ऐसे में हिन्दू मान्यता के अनुसार बेटी विवाह को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था। इसी के चलते सभी गांव वालों और रिश्तेदारों ने आनन फानन में प्रीति को उसके ननिहाल भेजने का निर्णय लिया गया। चूंकि प्रीति का कन्यादान उसके जामखी निवासी मामा ले रहे थे. ऐसे में वह प्रीति को अपने घर ले गए। वहाँ प्रीति की बारात आई और वहाँ से उसे विदा किया। इस बिदाई के दौरान प्रीति के परिवार का कोई सदस्य उसको शादी में शामिल नहीं हो सका।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *