अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस पर विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेश अनुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता के निर्देशन में आज सोमवार को ग्राम पंचायत इमलिया में श्रमिक विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह ने की। जिला न्यायाधीश अर्चना सिंह ने उपस्थित लोगों को निशुल्क विधिक सहायता अधिनियम अंतर्गत विधिक सहायता प्राप्त करने एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा संचालित श्रमिक प्रकोष्ठ योजना के साथ-साथ मध्य प्रदेश असंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मचारी कल्याण मंडल द्वारा असंगठित श्रमिकों के लिए संचालित योजनाएं, अंत्येष्टि सहायता योजना, अनुग्रह सहायता योजना, प्रसूति सहायता योजना, महाविद्यालय शिक्षा प्रोत्साहन योजना, विवाह सहायता योजना, साईकिल अनुदान खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की इसके साथ-साथ संबल योजना एवं भवन निर्माण कर्मकार मंडल के अंतर्गत श्रमिकों के पंजीयन कराए जाने के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
साथ ही जिला न्यायाधीश एवं सचिव अर्चना सिंह द्वारा शिविर में उपस्थित श्रमिक एवं अन्य लोगों की पंजीयन कराने में आ रही समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण हेतु तत्काल ग्राम पंचायत इमलिया के सरपंच एवं सचिव को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सहायक श्रम पदाधिकारी आशीष तिवारी ने श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के लिए संचालित योजनाओं की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। श्रम विभाग द्वारा संचालित औजार उपकरण खरीदी योजना, शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि योजना, निर्माण स्थल पर कार्य के दौरान अपंजीकृत श्रमिक की मृत्यु की दशा में अंत्येष्टि एवं अनुग्रह राशि योजना, राज्य लोक सेवा आयोग व संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में श्रमिकों के बालकों के सफल होने पर पुरस्कार योजना आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में पैरा लीगल वालंटियर अमन बेड़िया, कपिल धाकड़ एवं ग्राम पंचायत इमलिया के सरपंच कमल किशोर धाकड़ सचिव शुघरसिंह प्रजापति, सहायक सचिव मुकेश कुमार पाल सहित श्रमिक एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित 22 लोगों के ई श्रम कार्ड, 34 लोगों के समग्र आईडी केवाईसी खाद्यान्न पात्रता पर्ची, 2 लोगों के आधार कार्ड, 8 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाए गए। कुल 66 लोगों के ई श्रम एवं खाद्यान्न पात्रता पर्ची आयुष्मान कार्ड आदि बनवाए गए।