स्मैक के खिलाफ करैरा पुलिस की कार्यवाही: 8 लाख 50 हजार की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह ने जिले में अवैध मादक पदार्थों, अवैध शराब, अवैध हथियार रखने वालों और माफियाओं के खिलाफ शक्ति से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। अवैध मादक पदार्थों की विक्री पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस थाना करैरा ने एक आरोपी को स्मैक और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक सतीश चौहान ने थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करने के लिए पुलिस टीम बनाई। इसमें जयनारायन आर सोनू पांडेय, दीपेन्द्र गुर्जर, देवेश तोमर, नीरज कुमार शामिल हैं। उन्होंने सूचना पर ग्राम करही बस स्टैंड पर से आरोपी राघवेन्द्र पुत्र सरमन रावत उम्र 25 साल निवासी स्याऊ थाना करहिया जिला ग्वालियर को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 85 ग्राम स्मैक कीमती 8,50,000 रुपए व 315 बोर का एक देशी कट्टा व एक 315 बोर का जिन्दा कारतूस कीमती 2,000 रुपए और एक अपाचे बाइक को जब्त किया। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 248/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट. 25/27 आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया है।