घर में चल रही थी शादी की तैयारी, शॉर्ट सक्रिट से लगी आग ,शादी का सामान राख हो गया

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के धर्मपुरा गांव से आ रही है। जहां आज एक घर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि घर में रखे सोने चांदी के जेवर सहित घर का सामान राख हो गया।

धर्मपुरा गांव की रहने वाली नारायणी आदिवासी ने बताया कि मेरे दो बेटे हैं। एक बेटा आंखों से दिव्यांग है। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। शुक्रवार दोपहर बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट की वजह से घर में आग भड़क गई। इस आग से घर का सारा सामान सहित टीवी कूलर पंखा, मेरी व बड़ी बहू की रकम सहित 15 हजार रुपए नगदी भी जलकर खाक हो गए।

नारायणी आदिवासी ने बताया कि उसकी नातिन की शादी 1 मई को थी इसके लिए वह अपनी बेटी के ससुराल गोरा गांव जाने वाली थी। नातिन को देने के लिए उसने करीब बीस हजार रुपए की खरीदारी की थी। जिसमें कपड़े आदि शामिल थे। उक्त सामान भी जलकर पूरी तरीके से खाक हो गया। आगजनी की इस घटना में लगभग उसे एक लाख रुपए से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *