रेलवे ट्रेक पर कटी पिटी मिली सतीश की लाश,परिजन बोले किसी से कोई विवाद नहीं

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के कोलारस के रेलवे ट्रेक से आ रही है। जहां आज पटरी पर एक अज्ञात लाश मिलने से सनसनी फैल गई। इस लाश की शिनाक्त कराई तो यह लाश कोलारस के ही एक युवक की निकली। पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भिजवाया और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने जब लाश की शिनाक्त का प्रयास किया तो यह लाश सतीश कुशवाह पुत्र जगदीश कुशवाह की निकली। मृतक के छोटे भाई बंटी कुशवाह ने बताया कि सतीश ट्रेक्टर का ड्रायवर था। वह शाम को घर आया और खाना खाकर कही चला गया उसके बाद वह बापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया है कि मृतक के तीन बच्चे है और एक बेटी की शादी भी हो गई है। अब यह एक्सीडेट है या सुसाईड यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Advertisement